Niva Bupa Health Insurance IPO: निजी स्वास्थ्य बीमा कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ आज खुल गया है. इनवेस्टर इस इश्यू के लिए 11 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे. 14 नवंबर को कंपनी के Bombay Stock Exchange और NSE में लिस्ट होंगे.

इस इश्यू के जरिए कंपनी 2,200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस 800 करोड़ रुपये के 108,108,108 फ्रेश शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए 1,400 करोड़ रुपये के 189,189,189 शेयर बेच रहे हैं.

आप कितना कर सकते हैं निवेश ?

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹70-₹74 तय किया है. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 200 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹74 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,800 का निवेश करना होगा.

वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2600 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹192,400 का निवेश करना होगा.

नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए हिस्सा आरक्षित

Niva Bupa Health Insurance ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75% हिस्सा आरक्षित किया है. इसके अलावा retail investors के लिए 10 प्रतिशत और बाकी 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है.

Niva Bupa Health Insurance IPO: क्या है आईपीओ?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता के लिए जारी करती है तो उसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं. कंपनी को अपना कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है. ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय जनता को कुछ शेयर बेचकर या नए शेयर जारी करके पैसे जुटाती है. इसके लिए कंपनी IPO लाती है.