Ara News: महापर्व छठ के दिन आरा में बड़ा हादसा हुआ है. यहां सोन नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गए हैं. इनमें से दो बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, एक की तलाश जारी है. जबकि दो बच्चों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सहार प्रखंड के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव के सोन नदी की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
छठ मनाने अंधारी आया था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार अंधारी निवासी बबन सोनी के पुत्र संतोष सोनी के घर छठ करने के लिए उनके साला इमादपुर निवासी सुरज सोनी और रविंद्र सोनी का परिवार छठ करने के लिए अंधारी आये हुए थे, वहीं गुरूवार के दिन लगभग ग्यारह बजे संतोष सोनी के तेरह वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी, दस वर्षीय तनु कुमारी, नौ वर्षीय छाया कुमारी, इमादपुर निवासी सुरज सोनी के तेरह वर्षीय प्रिया कुमारी, नीशी कुमारी और रविंद्र सोनी के दस वर्षीय पुत्र गोलु कुमार सोन में नहाने चले गए.
नहाने के दौरान गोलु कुमार डुबने लगा, जिसे बचाने के प्रयास में पांचों बच्चे डुबने लगे. स्थानीय ग्रामीणों ने गुड़िया, तनु, छाया एवं प्रिया को बाहर निकाला, जिसमें छाया और प्रिया की मौत हो गई. वहीं, गुड़िया और तनु को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जबकि एक बच्चे गोलु की खोजबीन जारी है.
राहत-बचाव कार्य में जुटी पुलिस
सोन नदी में 5 बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही पिरो एसडीपीओ के के सिंह, चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार दाल बल से घटनास्थल पर पहुंचे और राहत- बचाव कार्य में जुट गए. इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण सोन नदी में शव खोजबीन में लगे रहे. वहीं, घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. बच्चों की मौत से पर्व की खुशियां मातम में बदल गई.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें