लखनऊ. अलीगढ़ में तैनात रोजवेज का कर्मचारी अपने बेटे और पत्नी के साथ मिलने के लिए पहुंचा था. जहां युवक की मुलाकात सीएम योगी से नहीं हो पाई. बस इसी बात से नाराज होकर सपा ऑफिस के पास एक टावर में चढ़ गया. पीड़ित का आरोप है कि, अधिकारी उसे प्रताड़ित करते हैं. मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. वहीं अब इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए (X) पर पोस्ट किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा वाले महिला सुरक्षा पर क्या अब कोई बड़बोला बयान देना चाहेंगे’, रेप पीड़िता की आत्महत्या को लेकर अखिलेश यादव का हमला

अखिलेश यादव ने (X) पर लिखा- ये है उप्र में मुख्यमंत्री जी के तथाकथित दरबार की सच्चाई, जहाँ नहीं होती कोई सुनवाई. इसी से हताश होकर एक फ़रियादी टॉवर पर चढ़ गया था और उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था. हम उस फ़रियादी से आग्रह करते हैं कि आइंदा अपना जीवन ख़तरे में न डाले, क्योंकि जिनके हृदय में न दया है, न करूणा, न ही प्रेम उनके सामने गुहारने-पुकारने से क्या फ़ायदा.

इसे भी पढ़ें- …’को ना बटने देंगे, ना समाज की एकता को कटने देंगे’, सपा का एक और पोस्टर आया सामने, लिखी गई है ये बात…

आगे अखिलेश यादव ने कहा, आशा है शासन-प्रशासन उस व्यक्ति के साथ कोई अवांछित व्यवहार नहीं करेगा और उसकी समस्या का समाधान करेगा. फ़रियादी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

इसे भी पढ़ें- जमीन ने उगले हथियार ही हथियारः खेत में हल चलते ही निकलने लगी तलवार, बंदूक और खंजर, बताए जा रहे 200 साल पुराने