Chhath Puja 2024 Wishes: मंगलवार से नहाय-खाय के साथ सूर्य देव की आराधना का प्रमुख पर्व छठ पूजा शुरू हो रहा है. यह पर्व चार दिनों तक चलेगा और 8 नवंबर 2024 को समाप्त होगा. इस पवित्र अवसर पर महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की लंबी उम्र, सौभाग्य और खुशहाल जीवन की कामना के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं.
इस दौरान वे जल में प्रवेश कर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करती हैं. हिंदू धर्म में छठ का व्रत विशेष रूप से कठिन माना जाता है. यदि आप भी इस महापर्व की शुभकामनाएं अपने प्रियजनों को भेजना चाहते हैं,तो आप इन खास संदेशों का उपयोग कर सकते हैं.
Chhath Puja 2024 Wishes:
1. छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. बरसे हम सब पर छठ माता का आशीर्वाद.
मुबारक हो सबो छठ पूजा का त्योहार.
3. छठ मां बहन हैं, सूर्य देव हैं उनके भाई,
हमारी तरफ से आपको, छठ पर्व की बहुत- बहुत बधाई.
4. सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
5. निसर्ग को वंदन करें, मन में श्रद्धा और स्नेह भरें
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दूसरे को याद करें.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
6. छठ मैया आशीर्वाद दे इतना कि हर जगह आपका नाम हो,
दिन दोगुना-रात चौगुना काम हो,
घर और समाज में आप करें राज,
ये कामना है मेरी आपके लिए आज
छठ पूजा की ढेरों शुभकामनाएं.
7. छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग,
उल्लास और खुशियां अपार.
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार!
8. खुशियों का त्योहार आया है, सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान, यूं ही बनी रहे आपकी शान
छठ पूजा की शुभकामनाएं!
9. गुलशन-गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ मां जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती हैं.
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!
10. हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली,
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली,
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार..
छठ पूजा की शुभकामनाएं
11. सात घोड़ों के रथ पर सवार सूर्य देवता आएं आपके द्वार,
किरणों से भर जाए आपका घर संसार,
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार.
छठ पूजा की शुभकामनाएं
12. छठ का पर्व सबके लिए रहे खास
आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,
हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाल,
परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे सूर्य देव,
और छठी मइया का आशीर्वाद..
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
13. अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी..
सुनहरे रथ पर होके सवार,
सूर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं.
14. कदुआ के भात से व्रत की होती है शुरुआत,
खरना के दिन खाया जाता है खीर और भात,
नए जीवन की मांगी जाती है प्रार्थना,
आपकी सारी इच्छाएं सूर्य देव और छठी मइया करें पूरी यही है हमारी कामना,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
15. आपके सारे सपने हो पूरे,
दिल में छुपी अभिलाषाओं को मिले नई उड़ान,
यह छठ पूजा आपके लिए रहे खास,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
16. घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
पूरी हो आपकी हर कामना, दुखों का हो शमन.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
17. इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,
छठ पूजा की बहुत बधाई!
18. घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
19. छठ से शक्ति मिले, सूर्यदेव दें तेज,
इस छठ पर जीवन में, नए उजाले का हो प्रवेश.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
20. गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अन्नानास, निम्बू, और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर घर लड्डू
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें