लखनऊ. नागपुर में राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान दिया था. जहां उन्होंने कहा था कि दिशा की बैठक में मुझे एक दलित पिछड़ा नहीं सुनाई पड़ा. अब इस मामले को लेकर यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता कर सांसद राहुल गांधी को घेरा है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी के रायबरेली में मैं दो इंच बगल में ही बैठा था. रायबरेली में राहुल गांधी ने परिचय नहीं पूछा था, जबकि सभी ज़न प्रतिनिधियों ने खुद परिचय दिया था. नागपुर में जो बयान दिया हास्यप्रद है. देश मे अशांति फैलाने के लिए भाषण दिया. रायबरेली का चुना हुआ प्रधान सांसद राहुल गांधी से बेहतर है.

इसे भी पढ़ें- …’को ना बटने देंगे, ना समाज की एकता को कटने देंगे’, सपा का एक और पोस्टर आया सामने, लिखी गई है ये बात…

आगे उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, आपने कहा दलित पिछड़ा की उपस्थित नहीं थे. 9 सदस्य आपके हस्ताक्षर से नामित किए जाने थे. 6 सदस्य आपको नामित करने थे तो आपने क्यों नहीं किया. दलितों और पिछड़ों के साथ आपने अन्याय किया. 1951 से आपकी पार्टी ने दलितों पिछड़ों के साथ अन्याय किया. 1951 से अब तक रायबरेली में किसी दलित पिछड़े को आपने टिकट नहीं दिया. 1991 से 2022 तक आपको ब्योरा दे रहा हूं. केवल 4 पिछड़ों को टिकट दिया है. दलितों को आपने टिकट नहीं दिया. आपने दलितों के साथ क्या न्याय किया. वायनाड से आपने क्यों दलित को टिकट नहीं दिया. रायबरेली में दिशा बैठक को लेकर आपने देश को गुमराह किया. मुझे दुःख होता है कि हमारे नेता प्रतिपक्ष की सदन की योग्यता समझ पाएगा.

इसे भी पढ़ें- जमीन ने उगले हथियार ही हथियारः खेत में हल चलते ही निकलने लगी तलवार, बंदूक और खंजर, बताए जा रहे 200 साल पुराने

आगे दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, रायबरेली की जनता को मैं आश्वस्त करता हूं कि अगर राहुल गांधी जी सदभावना खत्म करते हैं तो मैं न्यायालय जाऊंगा. कोई देश की सदभावना खत्म करेगा तो हमारे सीएम उस पर एक्शन लेंगे. जब ऐसे बयान देते हैं तो देश को अपमानित करते हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘ये है मुख्यमंत्री जी के दरबार की सच्चाई, जहां नहीं होती कोई सुनवाई’… युवक के टावर पर चढ़ने पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

आगे उन्होंने कहा, न्यायालय के जो जज हैं, क्या उन्हें मोदी जी ने नियुक्त नहीं किया. क्या वो सभी जज कांग्रेस के सरकार में ही नियुक्त हुए हैं. आज की तारीख में राहुल गांधी जी अपने काम उजागर कर रहे हैं. राहुल गांधी जी ने देश के लिए क्या किया बताएं. राहुल गांधी जी स्पस्ट करे कि कांग्रेस में कितने पदाधिकारी दलित पिछड़े हैं, वह देश की जनता को बताएं. देश की सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं करती है. मोदी-योगी की सरकार जनता के हित में काम करती है.