Threat to kill Pappu Yadav: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. सांसद को धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. मामले को लेकर पप्पू यादव के पीए ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पप्पू यादव को यह धमकी व्हाट्सएप के जरिए दी गई है. पप्पू यादव के पीए ने धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
6 लोगों को दी पप्पू यादव की सुपारी
धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव से कहा कि, ‘वो लॉरेंस गैंग के खात्मे की बात कर रहे थे. अब अपने आखिरी दिन गिने. उन्हें मारने के लिए 6 लोगों को सुपारी दी गई है. हालांकि, धमकी देने वालों ने उन 6 लोगों के नाम नहीं बताए. पुलिस ने कहा कि सांसद के PA की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.’
28 अक्टूबर को मिली थी पहली धमकी
बता दें कि इससे पहले लॉरेंस गैंग ने 28 अक्तूबर को पहली बार पप्पू यादव को जान की धमकी दी थी. तब कॉल करने वाले शख्स ने पप्पू यादव को सलमान खान मामले से अलग रहने की हिदायत देते हुए कहा था कि, ‘सलमान के मामले से दूर रहो, हम कर्म और कांड दोनों करते हैं. अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना.’
ये भी पढ़ें- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और CM नीतीश ने स्टीमर से देखा छठ घाट का अद्भुत नजारा, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
पप्पू यादव ने की है Z श्रेणी सुरक्षा की मांग
बता दें कि 12 अक्तूबर को मुंबई के बांद्रा में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने X पर पोस्ट करते हुए 24 घंटे में लॉरेस गैंग के खात्मे की बात कही थी, जिसे लेकर लॉरेंस गैंग द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखते हुए Z श्रेणी सुरक्षा की मांग की थी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें