राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बिजली कंपनी के 48 आउटसोर्स कर्मचारियों पर गाज गिरी है। मध्य क्षेत्र विद्युत कंपनी ने उन्हें नौकरी से हटाने के साथ ही ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। यह कार्रवाई भोपाल, ग्वालियर, गुना और शिवपुरी में की गई है। कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने के चलते इन आउटसोर्स कर्मचारियों पर एक्शन लिया गया है। इसमें भोपाल वृत्त के 18, हरदा के 03, शिवपुरी वृत्त के 07, ग्वालियर वृत्त के 06, दतिया वृत्त के 02 और गुना वृत्त में कार्यरत 12 आउटसोर्स कार्मिकों की सेवा समाप्त कर दी गई है।   

READ MORE: इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रा से रेप मामला: आरोपी युवक को फांसी देने की मांग, बुलडोजर लेकर कॉलेज पहुंचा छात्र संगठन  

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने चेतावनी दी है कि कार्य में पारदर्शिता, लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है और सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे उपभोक्ता सेवाओं और कंपनी की उत्तरोत्तर तरक्की के लिए निरन्तर प्रयास करते रहें।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m