धर्मेंद्र ओझा, भिंड। सरकारी स्कूलों पर नए-नए प्रयोग कर उनकी बदहाल सूरत को सुधारने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इन्हीं स्कूलों की साफ-सफाई छात्र-छात्रों के जिम्में थोप दी गई है। ताजा मामला भिंड से सामने आया है। जहां स्कूल में छात्रों से झाड़ू लगवाई जा रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

लापरवाही पर एक्शन, बिजली कंपनी ने 48 आउटसोर्स कर्मचारी को किया ब्लैक लिस्टेड  

मामला भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रैपुरा शासकीय एकीकृत माध्य. विद्या. रैपुरा स्कूल का है। जहां शिक्षक छात्रों से स्कूल में पढ़ाने की जगह झाड़ू लगवा रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें शिक्षक कुर्सी पर बैठकर छात्रों को झाड़ू लगाते हुए देख रहे है। जब मौके पर लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पहुंची तो शिक्षक की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई।

BREAKING: कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने थामा BJP का दामन, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में ली सदस्यता

इसके बाद शिक्षक अचानक से भड़क गया और कहा कि तुम्हारे खिलाफ में कार्रवाई करवाऊंगा तुम स्कूल प्रांगण के अंदर बिना अनुमति के कैसे आए और वीडियो क्यों बनाया। शिक्षक से जब उसका नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम बताने से इनकार किया। जब इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो जिला शिक्षा अधिकारी ने वीडियो देखकर कहा कि, हम शिक्षक के ऊपर कार्रवाई करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m