इमरान खान, खंडवा। एमपी के खंडवा में जमीन विवाद में एक महिला को जबरदस्ती जहर पिलाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. घटना जावर थाने के मुंदवाड़ा गांव की है. जहां 30 अक्टूबर को पारिवारिक जमीन विवाद में तीन लोगों ने अपनी ही बहू को जबरदस्ती जहर पिला दिया था. पहले इसे इसका उपचार खंडवा में चला, फिर इंदौर रेफर कर दिया था. जहां 4 नवंबर को उसकी मौत हो गई. मरने से पहले अपने बयान में महिला ने अपने ही परिवार के तीन लोगों के नाम बताए थे. इसी मामले में आज पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

दो दिन पहले इंदौर रेफर महिला की मौत जहर पिलाने से हो गई थी. परिजन महिला शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे थे. पुलिस अधिकरियों से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी. महिला तबस्सुम ने मृत्यु पूर्व बयान में कहा था कि जमीन विवाद के दौरान उसके रिश्तेदार ने जबरदस्ती हाथ पकड़कर जहर पिला दिया. मुंदवाड़ा निवासी तबस्सुम को 30 अक्टूबर को जहर पीने के बाद खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था.

इसे भी पढ़ें- लापरवाही पर एक्शन, बिजली कंपनी ने 48 आउटसोर्स कर्मचारी को किया ब्लैक लिस्टेड  

खंडवा में 3 नवंबर को नायब तहसीलदार बलराम चौहान के समक्ष दिए बयान में मुंदवाड़ा के ही शेख रफीक पिता शेख शफी और उसके बेटे शेख अमजद और शेख फिरोज पर जहर पिलाने के आरोप लगाए थे. महिला के पति ने बताया कि उसकी जमीन 20 साल से यही लोग जोत रहे थे, लेकिन इस बार उसने अपनी यह जमीन दूसरे व्यक्ति को दे दी थी. इसी बात से आक्रोशित आरोपियों ने उनकी पत्नी को जबरदस्ती जहर पिलाया.

इसे भी पढ़ें- ASI ने की आत्महत्या: सर्विस पिस्टल से सिर में मारी गोली, मौके पर तोड़ा दम

इंदौर में 4 नवंबर को तबस्सुम की उपचार के दौरान मौत हो गई. ASP महेंद्र तारनेकर ने बताया कि महिला की मौत के मामले मे तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. तीनों आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m