एक औरत कितनी बार मिसकैरेज, या अबॉर्शन का दर्द झेल सकती है?

कई महिलाएं ऐसी हैं जिनका गर्भधारण करने के बाद मिसकैरेज हो जाता है

वहीं कुछ महिलाओं को किसी कारणवश एबॉर्शन करवाना पड़ता है.

किसी मेडिकल कंडीशन या जोखिम की वजह से डॉक्‍टर एबॉर्शन करवाने की सलाह देते हैं

एक महिला शारीरिक रूप से कितने एबॉर्शन सह सकती है, इसकी कोई लिमिट नहीं है

अगर डॉक्‍टर की देखरे में दवाओं या सर्जरी से एबॉर्शन किया जाए, तो यह एकदम सुरक्षित होता है

बार-बार एबॉर्शन करवाने से यूट्राइन स्‍कारिंग का खतरा बढ़ सकता है

इससे आगे चलकर फर्टिलिटी पर असर पड़ सकता है

इससे आगे चलकर प्रेग्‍नेंसी के दौरान प्रीमैच्‍योर डिलीवरी का खतरा बढ़ जाता है

श्रेयस अय्यर ने IPL मेगा ऑक्शन से पहले मचाया धमाल, जड़ा दोहरा शतक