राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला देवास जिले से सामने आया है. जहां कार्रवाई के लिए पहुंची आबकारी की टीम पर एक महिला ने हमला बोल दिया. इस बीच महिला उप निरीक्षक और महिला के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. वहीं इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला ग्राम बड़ी चूरलाय का है. दरअसल, ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी कि एक में अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. जिसके बाद टीम ने घर में दबिश दी. इस दौरान महिला ने टीम पर हमला कर दिया. उसने उप निरीक्षक निधि शर्मा का मोबाइल तोड़ दिया और झूमाझपटी में वर्दी भी फाड़ दी.
इसे भी पढ़ें- भाजपा नेताओं की गुंडई तो देखिए… थाना परिसर के अंदर पुलिसकर्मियों पर जमकर बरसाई गालियां, अब बना रहे ये बहाना, VIDEO VIRAL
जैसे-तैसे उप निरीक्षक ने अपने आप को बचाया. इतना ही नहीं घर में मौजूद कुछ सदस्य शराब को लेकर भागने की कोशिश करने लगे. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. अब सवाल खड़ा होता है कि कैसे अवैध शराब बेचने वालों पर नकेल कैसे कसी जाएगी? जब बेखौफ अपराधी खाकी पर हमला कर रहे हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक