कुमार इंदर, जबलपुर। सरकारी स्कूलों की लचर शिक्षा व्यवस्था की वैसे तो कई तस्वीरें और वीडियों आपने पहले भी देखी होगी। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर जिले की मझौली तहसील के अंतर्गत संकुल केंद्र मुड़िया मड़ोद के प्राथमिक शाला नंदग्राम से सामने आया है। जहां एक शिक्षक का क्लासरूम में सोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शिक्षक बच्चों के बैग को तकिया बनाकर आराम फरमाते नजर आ रहे है।

READ MORE: बहू के लिए काल बना परिवार: पिलाई जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम, अब 3 के खिलाफ FIR, ये है पूरा मामला

ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक विनोद मांझी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाए आए दिन सोते रहते है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वही बच्चों ने कई बार अपने घर मे भी इसकी शिकायत की थी कि शिक्षक आए दिन क्लास रूम में आकर सो जाते थे। वहीं शिकायत के बाद किसी अभिभावक ने शिक्षक का सोते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

वीडियो वायरल होने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चौधरी ने बताया कि शिक्षक विनोद माझी के खिलाफ कई शिकायत गांव के लोगों से पूर्व में भी आई हैं ।जिसकी जांच कर संबंधित अधिकारी को भेज दी गई हे। वही जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m