राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पातल में इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों नें जमकर हंगामा किया. उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर पर दारू के नशे में काम करने का आरोप लगाया है. वहीं डॉक्टर का मेडिकल करवाने के लिए ओपीडी के सामने धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की.
जानकारी के मुताबिक, कीर्ति मेवाड़े पिछले चार दिनों से जिला अस्पताल में इलाज करवा रही थी. गुरुवार को वह दोबारा ड्रिप लगवाने आई थी. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों जमकर बवाल काटा. उनका आरोप है कि ड्यूटी डॉक्टर नशे की हालत में था और बिना पूरी जांच के इंजेक्शन लगा दिया. जिससे उसकी जान चली गई.
इसे भी पढ़ें- पैरोल पर जेल से बाहर आए युवक की गोली मारकर हत्या, खुद भी मर्डर के आरोप में काट रहा था सजा, वारदात CCTV में कैद
वहीं, घटना से नाराज परिजनों और मोहल्ले के लोग ओपीडी के सामने धरने पर बैठ गए और डॉक्टर का मेडिकल करवाने की मांग करते रहे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइश दी. इधर, कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि डॉक्टर का मेडिकल करवाया है. रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- VIT यूनिवर्सिटी की बढ़ी मुश्किलें: छात्राओं के MMS लींक मामले में होगी जांच, राज्यपाल ने बनाई कमेटी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक