शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। बीजेपी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। जिसमें भड़काऊ भाषण देकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाया है। इसके साथ ही भाजपा ने आचार संहिता लागू रहने तक प्रचार करने, भाषण देने और बुधनी-विजयपुर विधानसभा में जाने पर रोक लगाने की भी मांग की है।

बीजेपी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि बुधनी विधानसभा उपचुनाव की एक सभा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद के लिए जूझना पड़ रहा। दिग्विजय सिंह ने किसानों को लेकर इस तरह के झूठे भाषण देकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। सीहोर जिले में कई हजार किसान बंधु रहते हैं, लेकिन किसी ने भी खाद-बीज की किल्लत की शिकायत नहीं की है। दिग्विजय सिंह जानबूझकर भड़काऊ भाषण देकर शांतिपूर्ण हो रहे चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम डॉ मोहन, केंद्रीय मंत्री शिवराज झारखंड में करेंगे प्रचार, PCC चीफ बुधनी और नरेंद्र तोमर विजयपुर में भरेंगे हुंकार, कल लाडली बहनों को मिली सौगात

13 नवंबर को मतदान

मध्य प्रदेश की दो विधानसभा बुधनी और विजयपुर सीट पर 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। 25 अक्टूबर तक निर्देशन पत्र जमा किए गए। 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी की गई। 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए। 13 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी।

ये भी पढ़ें: MP By-Election: CM डॉ मोहन ने रामनिवास रावत के समर्थन में किया रोड शो, बोले- ‘कांग्रेस की सरकार में डाकू…’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m