रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 8 नवम्बर से भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) का 83वां वार्षिक अधिवेशन शुरू होने जा रहा है. इस 4 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा और अन्य संबंधित क्षेत्रों के दो हजार से अधिक विशेषज्ञ, अभियंता और अधिकारी भाग लेंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में छठ महापर्व की धूम भी जारी है, जहां श्रद्धालु आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर पहुंचे हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी IRC के 83वें वार्षिक अधिवेशन का करेंगे शुभारंभ
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज रायपुर में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC) के 83वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में 8 नवम्बर को शाम 4:30 बजे से शुरू होगा और 11 नवम्बर तक जारी रहेगा. इस अवसर पर सीएम साय और उपमुख्यमंत्री साव भी शामिल होंगे.
नई गाइडलाइन्स और मैनुअल होंगे जारी
बता दें, इस 4 दिवसीय अधिवेशन में देशभर से सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा, और संबंधित विषयों के दो हजार से अधिक विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, अभियंता और अधिकारी भाग लेंगे. अधिवेशन के दौरान सड़क निर्माण तकनीक और सामग्री से संबंधित तीन नई गाइडलाइन्स और एक मैनुअल भी जारी किए जाएंगे, जो भारतीय सड़क निर्माण क्षेत्र में नवीनतम दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे.
CM साय कई जिलों का करेंगे दौरा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 8 नवम्बर को प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उनका कार्यक्रम सुबह 11:05 बजे रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 11:25 बजे बलौदाबाजार के शासकीय डी.के. महाविद्यालय मैदान में पहुंचने से शुरू होगा. यहां वे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे, साथ ही दीपावली मिलन कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. इसके बाद, मुख्यमंत्री बलौदाबाजार से दोपहर 12:35 बजे हेलीकॉप्टर से कटघोरा के मेला ग्राउंड हेलीपेड जाएंगे, जहां वे प्रांत स्तरीय भगवान सहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. अपरान्ह 3:15 बजे के बाद मुख्यमंत्री रायपुर वापस लौट आएंगे. वे शाम 5 बजे साइंस कॉलेज में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस के अधिवेशन में भी शामिल होंगे.
प्रदेश में छठ महापर्व की धूम, उगते सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी
राजधानी रायपुर और प्रदेश भर में छठ महापर्व की धूम मची हुई है. इस विशेष पर्व के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने घाटों पर पहुंचकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया हैं. चार दिवसीय इस महापर्व के आज आखिरी दिन श्रद्धालु व्रत का पारण करेंगे. बता दें, छठ पर्व के दौरान कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, जो इस महापर्व का मुख्य क्षण होता है.
राजधानी में आज गोवर्धन पूजा
राजधानी स्थित श्री गोपाल मंदिर में आज सुबह 10ः30 बजे गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया है. इसके बाद दोपहर 3ः30 बजे अन्नकूट दर्शन किए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक