Kanahiya Mittal On Akbar & Babur: भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अयोध्या दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) को लेकर बड़ी बात कहते हुए विपक्ष (कांग्रेस, सपा, आप) पर करारा निशाना साधा है। कन्हैया मित्तल ने अकबर और बाबर का जिक्र कर कहा कि उन आक्रांताओं ने देश के हजारों मंदिरों को तोड़ा और कत्लेआम मचाया। उनका गुनगाण क्यों हो रहा है। कुमार ने अयोध्या दीपोत्सव को लेकर कहा कि जो लोग सनातनियों को बांटने का काम कर रहे हैं, उन्हें जाकर गिनना चाहिये कि 28 लाख दीप किसने जलाएं। कितने ” बनियों ने जलाए और कितने ब्राह्मणों ने जलाए ये नहीं होना चाहिए। लिहाजा हम सभी सनातनियों को मिलकर काम करना चाहिए।

शरद पवार की पार्टी कराएगी कुंवारों की शादी, युवाओं को रोजगार भी देगी- Rajesaheb Deshmukh 

कन्हैया ने कहा कि जब अकबर और बाबर इस देश में आए तो उन्होंने मंदिर तोड़े और जब भी उनके समर्थक सत्ता में आए तो उन्होंने मंदिरों का निर्माण रोक दिया। कहा कि अगर महाराज जी ( सीएम योगी आदित्यनाथ) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री न होते तो अयोध्या का राम मंदिर भी न मिलता। कल्कि धाम को लेकर कहा कि, पुराणों में लिखा है कि यहां अवतार होगा। उसके लिए काम होना चाहिये था वो हो रहा है।

Susie Wiles: डोनाल्ड ट्रंप ने सूसी विल्स को बनाया व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ, महिला वोटर्स को दिया बड़ा मैसेज

सनातन को जागृत करने में पीएम मोदी -सीएम योगी का योगदान
कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम कहते हैं कि ‘हजारों साल पहले का इतिहास ऐसा था जहां मंदिरों को तोड़कर और रौंदकर सनातन को नष्ट करने का प्रयास किया गया था। आस्था को ठेस पहुंचाई गई थी। आस्था को घायल किया गया था. वह इतिहास था। लेकिन आज, सनातन करवट ले रहा है। सनातन जागृत हो रहा है. सनातन को जागृत करने में पीएम मोदी और सीएम योगा का बड़ा योगदान है। यह सच है कि पांच सौ वर्षों के संघर्ष के बाद श्री राम जन्मभूमि का मंदिर बना है।

‘ये उनके अब्बा का पाकिस्तान…’, राज ठाकरे के लाउडस्पीकर वाले बयान का नितेश राणे ने किया समर्थन- Masjid Loudspeaker

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ‘जो लोग गुरु गोविंद सिंह के नाम पर, खालसा के नाम पर सनातन मंदिरों पर हमला कर रहे हैं, वे सिख नहीं हो सकते। जो सिख हैं वे सनातन पर हमला नहीं कर सकते. सिख हमारे मुकुट हैं। गुरु गोविंद सिंह जी महाराज और सभी गुरुओं ने बहुत बलिदान दिए हैं। यहां तक ​​कि अपने सिर भी कटवाए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर मणिशंकर अय्यर हुए दुखी, कहा- ‘ऐसे चरित्र का आदमी जो वेश्याओं के साथ…’,- Mani Shankar Aiyar

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H