सूर्यभान द्विवेदी, अमेठी. जिले में रेलवे ट्रैक किनारे रेलवे के ही हाइटेंशन लाइन के खंभे से साड़ी के सहारे अज्ञात महिला का शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों से महिला के शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. महिला की पहचान बताने के लिए पुलिस ने थाने का फोन नंबर भी जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘आज मध्य रात्रि 12 बजे से 500 और 1,000 रुपये के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे’… PM मोदी ने 8 साल पहले किया था ऐलान

दरअसल, पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के पास का है. जहां रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक के किनारे रेलवे के के हाई टेंशन लाइन के खंभे से साड़ी के सहारे लटकता एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शौच लिए गए ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा के नेता संविधान की हत्या कर’…राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर अजय राय का हमला, कहा- मंत्री दिनेश सिंह अपने झूठ के लिए मांगें माफी

वहीं सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उतरवाकर शिनाख्त करवाने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. पूरे मामले पर मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि अज्ञात महिला का फांसी के फंदे लटका शव मिला था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.