लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 साल पहले 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का ऐलान किया था. इसके बाद उसी दिन आधी रात से 500 और 1000 के नोट का चलन भारत में बैन हो गया और ये चलन से बाहर कर दिए गए थे. अब नोटबंदी की सालगिरह पर अखिलेश यादव ने (X) पर पोस्ट कर भाजपा पर करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- ‘आज मध्य रात्रि 12 बजे से 500 और 1,000 रुपये के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे’… PM मोदी ने 8 साल पहले किया था ऐलान

अखिलेश यादव ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा. आज नोटबंदी की 8वीं सालगिरह के ठीक एक दिन पहले ही, कल रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमज़ोर स्थिति में आ गया.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी नेता के होटल में अर्धनग्न अवस्था में मिली थी 8 मॉडल, ऐश काट रहे और 16 रईसजादों की हुई पहचान, जानिए खाकी ने कैसे खोज निकाला…

आगे अखिलेश यादव ने लिखा, जनता पूछ रही है क्या ये नोटबंदी की नाकामयाबी की वजह से हुआ या भाजपा की नकारात्मक नीतियों की वजह से. अब क्या भाजपाई फिर ये कहेंगे कि देश के इतिहास में रुपया डॉलर के मुक़ाबले सबसे निचले स्तर पर पहुँचकर ‘रिकार्डतोड़’ नहीं गिरा है बल्कि डॉलर ऊपर उठा है. भाजपा ने अर्थव्यवस्था को अनर्थव्यवस्था बना दिया है. रुपया कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!