Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के लिए लाए गए समोसे (Samosa)-केक (Cake) को स्टाफ के लोगों ने का लिया। इसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। समोसे-केक के खाने की जांच का जिम्मा सीआईडी (CID) को सौंपा गया। फिलहाल मामले में सीआईडी ने जांच पूरी कर ली है। रिपोर्ट में सीआईडी ने इसे बड़ी चूक माना है, जिसके कारण प्रमुख अतिथियों तक इन्हें पहुंचाया नहीं जा सका। पूरा मामला 21 अक्तूबर का है।
इधर मामले को लेकर BJP ने सुक्खू सरकार को घेरा है। बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “राज्य सरकार को विकास की कोई चिंता नहीं है। उसकी एकमात्र चिंता ‘मुख्यमंत्री का समोसा’ है। जांच में इस गलती को “सरकार विरोधी” कृत्य बताया गया, जो कि बहुत बड़ा शब्द है।
दरअसल 21 अक्तूबर को सीआईडी मुख्यालय में समारोह में बतौर मुख्यातिथि मुख्यमंत्री सुक्खू गए थे। उनके अलावा कई वीआईपी मेहमान और गण्यमान्य अधिकारी मौजूद थे। सीएम समेत अन्य मेहमानों के लिए लक्कड़ बाजार स्थित होटल रेडिसन ब्लू से समोसे और केक के तीन डिब्बे प्रमुख अतिथियों के लिए मंगाए गए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि IG रैंक के एक अधिकारी ने पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर (SI) को सीएम के दौरे के लिए होटल से कुछ खाने-पीने की चीजें लाने के लिए कहा था। एसआई ने बदले में एक सहायक एसआई (ASI) और एक हेड कांस्टेबल को जलपान लाने का निर्देश दिया। ASI और हेड कांस्टेबल ने होटल से तीन सीलबंद बक्सों में जलपान लाया और SI को जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने अपने बयान में कहा, “जब उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पर्यटन विभाग के कर्मचारियों से पूछा कि क्या तीनों बक्सों में रखे नाश्ते मुख्यमंत्री को परोसे जाने थे, तो उन्होंने कहा कि ये मेन्यू में शामिल नहीं थे।
जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल एसआई को ही इस बात की जानकारी थी कि तीनों डिब्बे सुक्खू के लिए थे। इस महिला इंस्पेक्टर को फूड आइटम्स सौंपी गई थी, उसने किसी सीनियर अधिकारी से पूछे बिना ही जलपान को मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट (MT) अनुभाग में भेज दिया, जो जलपान से संबंधित है। इस प्रोसेस में जलपान के तीन डिब्बे कई लोगों के हाथों में गए।
दिलचस्प बात यह है कि CID विभाग के एक हाई रैंक अधिकारी ने अपने बयान में कहा है कि जांच रिपोर्ट में नामित सभी लोगों ने सीआईडी और सरकार विरोधी तरीके से काम किया है, जिसके कारण VVIP को सामान नहीं दिया जा सका। नोट में कहा गया है कि उन्होंने अपने एजेंडे के मुताबिक काम किया। इस विवाद ने बीजेपी को सुक्खू सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया है।
भाजपा ने साधा निशाना
भाजपा का तंज, सरकार को विकास की नहीं समोसे की चिंता भाजपा विधायक एवं मीडिया विभाग के प्रभारी रणधीर शर्मा ने इस मामले पर तंज कहा। कहा है कि हिमाचल की जनता परेशान है और सरकार को समोसे की चिंता सता रही है। मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए लाए गए समोसे से जुड़ी घटना ने विवाद को जन्म दे दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें