Chhapra Boat Accident: छपरा में छठ महापर्व के दौरान तालाब में नाव डूबने से बड़ा हादसा हुआ है. तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिण्डा में आज शुक्रवार को नाव पटलने से 2 युवकों की डूबकर मौत हो गई है. वहीं, दो लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. हादसे के समय छोटी सी नाव पर 10 लड़के सवार थे. मृतकों की पहचान बिट्टू कुमार (20) और सुरज कुमार (18) के रूप में हुई है.
क्षमता से अधिक लोग थे सवार
घटना शुक्रवार की सुबह आंतिम अर्घ्य देने के समय की बताई जा रही है. घटना के पीछे छोटी सी नाव पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने को कारण बताया जा रहा है. दरअसल तरैया के पंचभिण्डा गांव में सरकारी तालाब में छठ व्रतियों की काफी भीड़ थी.
इस दौरान वहां लगी एक नाव पर गांव के 10 युवक चढ़ गए, जिसके बाद नाव अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई और नाव पर सवार सभी लोग पानी में डूबने लगे. इसमें से दो युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मौजूद लोगों ने युवकों को बचाया
हादसे के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि देखते ही देखते पूरी नाव नदी में पलट जाती है और उसपर सवार सभी लोग पानी में डूबने लगते हैं. हालांकि वहां मौजूद लोगों ने डूब रहे लोगों को बचाने के लिए तुरंत पानी में छलांग दी. इसमें वे काफी हद तक सफल भी रहे. लोगों ने नाव पर सवार सभी लोगों को बचा लिया. लेकिन 2 लोग तलाब की गहराई में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने जमकर किया हंगामा
नाव हादसे के बाद मौके पर एम्बुलेंस पहुंचने में देरी होने के कारण स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने एम्बुलेंस को निशाना बनाते हुए जमकर हंगामा और तोड़-फोड़ किया. गुस्से में लोगो ने पुलिस और एम्बुलेंस ड्राइवर के साथ धक्का मुक्की भी की. लोगों की शिकायत थी कि घाट पर कोई व्यवस्था नहीं है.
ये भी पढ़ें- ‘बिहार सिर्फ मौज करने आए हैं…’, तेजस्वी यादव ने JP नड्डा के पटना दौरे पर कसा तंज
विधायक के साथ नोक-झोक
इतना ही नहीं आक्रोशित लोग तरैया विधायक जनक सिंह से काफी नाराज दिख और उनसे भी जमकर नोक झोंक हुई. आक्रोशित लोगों के पथराव में एक व्यक्ति का सिर फट गया है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्थआनीय अस्पताल भेजा गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें- ‘उल्टा टांग देंगे, पता भी नहीं चलेगा’, प्रचार के दौरान भड़के प्रशांत किशोर ने क्यों कही ये बात?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें