Swiggy ACME Solar IPO: स्विगी लिमिटेड और एसीएमई सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड के आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है. स्विगी का आईपीओ दो दिनों में कुल 0.35 गुना सब्सक्राइब हुआ.
रिटेल कैटेगरी में इश्यू 0.84 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) कैटेगरी में 0.28 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 0.14 गुना सब्सक्राइब हुआ.
वहीं, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का आईपीओ दो दिनों में कुल 0.74 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में इश्यू 2.16 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) कैटेगरी में 0.33 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 0.59 गुना सब्सक्राइब हुआ.
13 नवंबर को दोनों कंपनियों के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे. आइए एक-एक करके इन दोनों कंपनियों के IPO के बारे में जानते हैं.
1. स्विगी लिमिटेड
स्विगी IPO के जरिए 11,327.43 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 4,499 करोड़ रुपये के 11,53,58,974 नए शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 6,828.43 करोड़ रुपये के 17,50,87,863 शेयर बेच रहे हैं.
रिटेल निवेशक अधिकतम 494 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. स्विगी लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड 371-390 रुपए तय किया है. Retail investors कम से कम एक लॉट यानी 38 shares के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी price band 390 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,820 का निवेश करना होगा.
वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 494 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी मूल्य बैंड के अनुसार ₹192,660 का निवेश करना होगा.
2. ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड
ACME सोलर होल्डिंग्स IPO के जरिए कुल ₹2,900 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी ₹2,395 करोड़ मूल्य के 82,871,973 नए शेयर जारी कर रही है. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹505 करोड़ मूल्य के 17,474,049 शेयर बेच रहे हैं.
Swiggy ACME Solar IPO: Retail investors अधिकतम 494 shares के लिए लगा सकते हैं बोली
ACME Solar Holdings ने IPO का मूल्य बैंड ₹275-₹289 तय किया है. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 51 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के upper price band 289 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए (ACME Solar Holdings ) आवेदन करते हैं.
आपको इसके लिए 14 हजार 739 का invest करना होगा. वहीं, retail investors अधिकतम 13 लॉट यानी 663 shares के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को upper price band के हिसाब से 191 हजार 607 का निवेश करना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक