Tejashwi Yadav on Demonetization: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेपी नड्डा और बीजेपी सरकार पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल तेजस्वी यादव ने जेपी नड्डा के पटना दौरे पर तंज कसा था. इसे लेकर जब आज गुरुवार को तेजस्वी यादव से ये पूछा गया कि जेपी नड्डा आए थे आपने विशेष आज की दर्जे पर बात की थी. इसपर तेजस्वी ने कहा कि, ‘छोड़िए इन लोगों को, यह लोग क्या दिलाएंगे? असल में जेपी नड्डा यह देखने आए थे कि नीतीश कुमार ठीक-ठाक है या नहीं है.’

नोटबंदी को लेकर केंद्र पर बोला हमला

तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘आज नोटबंदी की आठवीं बरसी है. प्रधानमंत्री द्वारा बिना सोचे समझे लागू किए गए इस फैसले के कारण मारे गए सैंकड़ों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’ उन्होंने कहा कि, ‘नोटबंदी विश्व का सबसे बड़ा घोटाला है. इसके कारण भ्रष्टाचार में बेतहाशा वृद्धि हुई. बीजेपी ने देशभर के प्रत्येक जिले में अपने लिए जमीनें खरीदी, फ़ाइव स्टार कार्यालय बनवायें, हजारों करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड ख़रीदें. स्विस बैंकों में 2014 के बाद भारत का काला धन बढ़ा, आतंकवादी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई. सारे कथित भ्रष्टाचारी एजेंसियों के डर से बीजेपी में समा गए.’

तेजस्वी ने आगे कहा कि, ‘वैसे प्रधानमंत्री जी और बीजेपी के लोग नोटबंदी के गुनाह को याद करने में अब सकुचाते, शर्माते और कांपते क्यों है?’ उपचुनाव को लेकर तेजस्वी ने कहा कि, ‘मैं उपचुनाव के दौरे पर झारखंड चुनाव के दौरे पर जा रहा हूं. हम लोग चारों सीट जीतेंगे और झारखंड में भी फिर से महागठबंधन की सरकार बनाएंगे.’

सीएम योगी और गिरिराज पर बोला हमला

वहीं, महाराष्ट्र में यूपी सीएम योगी द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि, ‘छोड़िए नफरत फैलाने लोगों का काम है, लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार ही नहीं भारत की जनता जान चुकी है.’ उन्होंने कहा कि, ‘अयोध्या का रिजल्ट क्या हुआ और जो लोग नफरत कल आएंगे उन्हें भगवान तो सजा देगा. देश की जनता भी सजा देगी. अयोध्या में भगवान राम का आशीर्वाद किसे मिला इंडिया गठबंधन को मिला.’

ये भी पढ़ें- बेतिया में सुबह का अर्घ्य नहीं दे सकी महिला, आधी रात को धारदार हथियार से छठ व्रती की हत्या

तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि, ‘गिरिराज सिंह की बातें बकवास होती हैं. मैं उनसे पूछता हूं कि क्या बिहार को टेक्सटाइल पार्क उन्होंने दिल दिया? पहले टेक्सटाइल पार्क दिलाइये फिर हमसे बात कीजिए.’

ये भी पढ़े- Chhapra Boat Accident: छठ पूजा के दौरान नाव पलटने से बड़ा हादसा, डूबने से 2 युवकों की मौत, दर्दनाक VIDEO आया सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H