IND vs SA: सूर्या तोड़ने वाले हैं हिटमैन का यह खास रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 9 नवंबर से चार टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम डरबन में सीरीज से पहले मैच में उतरेगी.
भारतीय दर्शक इस सीरीज में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है.
उन्होंने सात मैचों में 175.63 के स्ट्राइक रेट से 346 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं.
सूर्यकुमार यादव के पास अपने पूर्ववर्ती कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.
वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं.
सूर्या के नाम फिलहाल 346 रन हैं.
वह रोहित के रिकॉर्ड 429 से सिर्फ 84 रन दूर हैं रोहित ने ये रन 18 टी20 इंटरनेशनल में बनाए हैं.
IPL इतिहास के वो 10 खूंखार बैटर, जिन्होंने बनाए सबसे ज्यादा रन, नंबर एक पर है सबका चहेता…
Learn more