Modi Vs Rahul: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव (Maharashtra-Jharkhand Election) की तिथि की नजदीक आने के साथ ही सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में लग गई है। इसी क्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया अलांयल पर करारा निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का खतरनाक खेल को खेल रही है। ये खेल इसलिए खेला जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस कभी दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों को आगे बढ़ते नहीं देख सकती।
वहीं कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने झारखंड में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने का आरोप लगाया। रायबरेली सांसद ने कहा कि BJP के लोग जहां भी जाते हैं, वो एक भाई को दूसरे भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं।
अमेरिकी लिबरल महिलाओं का अनोखा आंदोलन; ट्रंप को वोट देने वाले मर्दों से न शादी, न डेट..
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी धुले की इस धरती और महाराष्ट्र के प्रति मेरे अपनापन के बारे में बहुत अच्छी तरह जानते हैं। जब भी मैंने महाराष्ट्र से कुछ मांगा है, महाराष्ट्र के लोगों ने मुझे दिल से आशीर्वाद दिया है। मैं 2014 के विधानसभा चुनाव के दौरान आपके बीच आया था. मैंने आपसे महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार के लिए अनुरोध किया था। आपने महाराष्ट्र में 15 साल के सियासी कुचक्र को तोड़कर भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी। आज एक बार फिर मैं धुले की धरती पर आया हूं। धुले से ही मैं महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं।
सीएम के लिए लाए समोसे-केक को स्टाफ ने खाया, CID को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी
एक हैं तो सेफ हैं
एक हैं तो सेफ हैं का नारा देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस द्वारा एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का खतरनाक खेल खेला जा रहा है। ये खेल इसलिए खेला जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस कभी दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों को आगे बढ़ते नहीं देख सकती. यही कांग्रेस का इतिहास है। आजादी के समय कांग्रेस के समय बाबा साहेब अंबेडकर ने बहुत कोशिश की थी कि शोषितों-वंचितों को आरक्षण मिले, लेकिन नेहरू जी अड़े हुए थे कि किसी भी कीमत पर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा। बहुत मुश्किल से बाबा साहेब दलितों और पिछड़ों के लिए आरक्षण का प्रावधान करा पाए. नेहरू जी के बाद इंदिरा जी आई, उन्होंने भी आरक्षण के खिलाफ ऐसा ही रवैया जारी रखा। उनका भी मकसद यही था कि किसी भी कीमत पर एससी, एसटी, ओबीसी को प्रतिनिधित्व न मिल पाए. सोचिए, अलग-अलग जातियों में टूटने से आप कितने कमजोर हो जाएंगे। इसलिए मैं कहता हूं – एक हैं तो सेफ हैं। हमें एकजुट रहकर कांग्रेस के खतरनाक खेल को नाकाम करना है और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना है।
पीएम मोदी ने कहा कि अगले 5 वर्ष महाराष्ट्र की प्रगति को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। महाराष्ट्र को जो सुशासन चाहिए, वो सिर्फ महायुति की सरकार ही दे सकती है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोई ताकत जम्मू-कश्मीर में 370 को वापस नहीं करा सकती है।
झारखंड से राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला
झारखंड के सिमडेगा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग जहां भी जाते हैं, वो एक भाई को दूसरे भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं। मणिपुर इतने दिन से जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री आज तक वहां नहीं गए, क्योंकि वहां हिंसा इनकी ही विचारधारा के कारण फैली थी।
Canada visitor visa: कनाडा में भारतीयों को अब नहीं मिलेगा 10 साल का visitor visa,नई गाइडलाइंस जारी
राहुल ने कहा कि देश में करीब 50% OBC, 15% दलित, 8% आदिवासी और 15% अल्पसंख्यक वर्ग के लोग हैं। ये आबादी कुल 90% है। लेकिन आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग का व्यक्ति नहीं मिलेगा। हिन्दुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं, देश के पूरे बजट का निर्णय यही अफसर लेते हैं। अगर इसमें से एक अफसर आदिवासी वर्ग का है, तो सरकार के 100 रुपए के खर्च में वो आदिवासी अफसर 10 पैसे का निर्णय लेता है।
BJP के लोग जहां भी जाते हैं, वो एक भाई को दूसरे भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं। मणिपुर इतने दिन से जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री आज तक वहां नहीं गए, क्योंकि वहां हिंसा इनकी ही विचारधारा के कारण फैली थी। इसलिए हमने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की, जिसमें नारा था- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे। जिससे हिंदुस्तान के लोग प्यार से एक साथ रहें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें