Giriraj Singh attacked Tejashwi Yadav: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महापर्व छठ के मौके पर कल गुरुवार को पटना दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश के साथ स्टीमर नाव से पटना के विभिन्न गंगा घाटों का भ्रमण किया और छठ पूजा देखी.

जेपी नड्डा के पटना दौरे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि, वो बिहार सिर्फ मौज मस्ती करने के लिए आते हैं. उन्हें छठ से पहले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का ऐलान करना चाहिए था. तेजस्वी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है.

तेजस्वी और राहुल पर बोला हमला

गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि, ‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं. अपनी मां बहन के साथ अर्घ्य देने के लिए. क्या तेजस्वी यादव उन्हें भी रोकना चाह रहे हैं? तेजस्वी यादव जेपी नड्डा से बात नहीं करें इस मामले पर हमसे बात करें.’

ये भी पढ़ें- ‘भ्रष्टाचार तो नहीं गया, लेकिन BJP का ऑफिस जरूर खुल गया’, नोटबंदी बरसी पर तेजस्वी ने केंद्र पर बोला हमला

जम्मू कश्मीर में 370 हटाए जाने के मामले पर हो रहे हमले पर के लिए गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि, ‘किसी की हिम्मत नहीं है कि 370 को हटा ले.’ तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहे जाने पर अगर जिनके पास सत्ता है यानी जेपी नड्डा अगर बिहार आ रहे हैं तो आने से पहले विशेष राज्य का दर्जा उन्हें घोषित करवाना चाहिए. इस पर रहा उन्होंने कहा की, ‘तेजस्वी यादव आतंक नहीं फैलाएं.’

ये भी पढ़ें-  बेतिया में सुबह का अर्घ्य नहीं दे सकी महिला, आधी रात को धारदार हथियार से छठ व्रती की हत्या

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H