लखनऊ. यूपी में कानून की धज्जियां उड़ते नजर आ रही है. यही वजह है कि शराब दुकान के सेल्समैन बेखौफ होकर प्रिंट रेट से अधिक में शराब की बिक्री कर रहे हैं. सेल्समैन को न तो प्रशासन का न ही आबकारी विभाग का डर है. यही वजह है कि ओवर रेट पर शराब बेची जा रही है. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे एक कस्टमर ने बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो सामने आने के बाद शासन-प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर किसकी शह पर ये खेल चल रहा है?
बता दें कि पूरा मामला हज़रतगंज के अशोक मार्ग पर स्थित द बियर एंड वाइन शॉप में अवैध वसूली का खेल धड़ल्ले से बिना किसी डर के चल रहा है. जहां एक युवक शराब खरीदने पहुंचता है, जिसकी कीमत 920 रुपए प्रिंट थी, लेकिन सेल्समैन 930 रुपए की डिमांड कर रहा था. जब कस्टमर ने इसका विरोध किया तो सेल्समैन बहस में उतारू हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-
दरअसल, जिस शराब शॉप का मामला है, वह पहले भी अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रह चुकी है. जहां मानकों को ताक में रखकर मनमानी तरीके से शराब बेची जा रही है. इसके बाद भी आबकारी विभाग अनजान बना हुआ है. ऐसे में सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि कहीं कोई सेटिंग तो नहीं, जिसकी वजह से कार्रवाई करने हाथ-पांव फूल रहे हैं.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक