Stubble Burning in Punjab : सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बावजूद पंजाब में पराली जलने के मामले कम नहीं हो रहे। लगातार पराली जलने Stubble Burning से राज्य की हवा भी सांस लेने लायक नहीं बची है। यही कारण है कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने अब पंजाब में सख्ती कर दी है। राज्य में पराली प्रबंधन के लिए जमीनी स्तर पर पर्याप्त इंतजाम हैं या नहीं, इसकी जांच करने के लिए आयोग की टीम 13 नवंबर को पंजाब आ रही है। अब तक कुल 5299 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। खास बात ये है कि इनमें से पराली जलाने के 60 फीसदी यानी 3162 मामले बीते दस दिनों में दर्ज किए गए हैं।
टीम में तकनीकी व पर्यावरण विशेषज्ञ, आयोग के सदस्य व अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेगी क्योंकि पराली प्रबंधन में प्रमुख जिम्मेदारी इन तीनों विभागों की है। प्रदेश में आयोग की टीम के आने की सूचना के बाद राज्य सरकार ने भी सख्ती करनी शुरू कर दी है। जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। इसके तहत बुधवार को 56 अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है, जबकि 977 अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सीएम के जिले संगरूर में सबसे ज्यादा जली पराली
सरकार भले ही दावा पराली कम जलने का दावा करती हो लेकिन रोजाना करीब 250 मामले दर्ज हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान का जिला संगरूर ही पराली जलाने का हाॅट स्पाॅट बना हुआ है। यहां अब तक 887 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पराली की वजह से ही हवा भी बेहद प्रदूषित है। वीरवार को मंडी गोबिंदगढ़ का एक्यूआई सबसे अधिक 252 दर्ज किया गया, जबकि अमृतसर 244 और बठिंडा 210 के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। जालंधर का एक्यूआई 174, खन्ना का 183 और पटियाला व लुधियाना 173-173 के साथ येलो जोन में रहे।

अब तक पराली जलने के 5299 केस
पंजाब में पराली जलाने के कुल मामले इस बार 5299 हो गए हैं। जिला संगरूर में 887, अमृतसर में 633 और तरनतारन में 612 केस दर्ज किए गए। पराली जलने से हवा खराब हुई है जिस वजह से लोगों का सांस लेना दूभर होता जा रहा है। ज्यादा परेशानी अस्थमा और हार्ट पेशेंट्स को हो रही है। हालांकि हवा चलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।
- साहब मेरे पति ने शारीरिक संबंध…थाने पहुंचकर दुल्हन ने दूल्हे की खोली पोल, पूरा मामला जानकर पकड़ लेंगे माथा
- ग्वालियर व्यापार मेले की पार्किंग में अवैध वसूली का भंडाफोड़: एक ही सीरियल नंबर की पर्ची से फर्जीवाड़ा, ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
- रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिला 19 साल की युवती का शव, पत्थर से सिर कुचलकर की हत्या, पहचान में जुटी पुलिस
- सेंड ऑफ सेरेमनी समारोह में युवाओं को मुख्यमंत्री साय ने किया संबोधित, कहा- स्वामी विवेकानंद ने दुनिया में बढ़ाया भारत की संस्कृति एवं सनातन का मान
- 100 की जगह 125 दिन के रोजगार… CM धामी ने VB-G RAM G की बताई कई खूबियां, जानिए मुख्यमंत्री ने क्या कहा?


