IPL इतिहास के वो 8 खूंखार बैटर, जिन्होंने बनाए सबसे ज्यादा रन
आईपीएल के पहले सीजन 2008 से खेल रहे विराट ने अब तक
252
मैचों में 38.66 की औसत से 8004 रन बनाए हैं.जिनमें 8 शतक भी शामिल हैं.
1.
विराट कोहली (RCB)
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक खेले गए 222 मैचों में 35.25 की औसत से 6769 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक भी शामिल हैं.
2. शिखर धवन (PBKS)
साल 2008 से अब तक 257 मैचों में 6628 रन बनाए हैं. जिसमें 2 सेंचुरी भी शामिल हैं.
3.
रोहित शर्मा
इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 2009 से अब तक 184 मैचों में 40.52 की औसत से 6565 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक भी शामिल हैं.
4.
डेविड वॉर्नर
बाएं हाथ के इस स्टायलिश बैटर ने अब तक 205 मैचों में 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है.
5.
सुरेश रैना (CSK)
इस दिग्गज के नाम 264 मैचों में 5243 रन हैं, उन्होंने अब तक 24 फिफ्टी जमाई हैं.
6.
एमएस धोनी (CSK)
इस दिग्गज के नाम 264 मैचों में 5243 रन हैं, उन्होंने अब तक 24 फिफ्टी जमाई हैं.
6.
एमएस धोनी (CSK)
इस स्टार बल्लेबाज ने 184 मैच खेले, जिनमें 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं. उनके नाम 3 शतक भी हैं.
7.
एबी डिविलियर्स (RCB)
वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल के नाम 142 मैचों में 4965 रन हैं. वो इस लीग में 6 शतक ठोक चुके हैं
8.
क्रिस गेल (RCB)
IPL 2025: इस बार रह जाएंगे मोहम्मद सिराज, मेगा ऑक्शन में RCB नहीं लगाएगी बोली
Learn more