CM Nitish Kumar celebrates Chhath Puja: बिहार में चार दिनों तक चलने वाले महापर्व छठ पूजा धूमधाम के साथ मनाई गई. आज शुक्रवार की सुबह लाखों छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में भी छठ पूजा की गई. अन्ने मार्ग स्थित आवास में सीएम नीतीश कुमार अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह का अर्घ्य दिया. मुख्यमंत्री अपने बड़े भाई और बेटे निशांत के साथ मौजूद रहे. सीएम आवास पर मुख्यमंत्री की बहन और बड़े भाई के परिवार के सदस्यों ने छठ व्रत किए.

सीएम ने सुबह-शाम दिया अर्घ्य

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार हर साल शाम के अर्घ्य में भी शामिल होते हैं और सुबह भी छठ पर में मौजूद रहते हैं. इस बार शाम और सुबह दोनों समय मुख्यमंत्री ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया है. मुख्यमंत्री की देखरेख में ही आवास में छठ पर्व का आयोजन किया जाता है. पिछले कुछ सालों से परिवार और नजदीकी लोग ही मुख्यमंत्री आवास छठ पर्व में शामिल होते हैं. पहले पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी बुलाया जाता था.

छठ के लिए तैयार हुए थे 100 से अधिक घाट

पटना में छठ के लिए 100 से ज्यादा घाट तैयार किए गए हैं, राजधानी के 102 गंगा घाटों, 63 तालाबों और 45 पार्कों में महापर्व मनाया जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत तमाम मंत्री और राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. वहीं, कल गुरुवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी स्टीमर से पटना के विभिन्न घाटों का भ्रमण कर छठ पूजा देखी.

लाखों श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

बिहार की राजधानी पटना में छठ पूजा के अंतिम दिन शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. हर गली-मोहल्ले और सड़क पर बिहार कोकिला स्वर्गीय शारदा सिन्हा के छठ गीत बज रहे हैं. लाखों की संख्या में छठ व्रती, दीघा घाट, गंगा घाट और कंगना घाट समेत अन्य घाटों पर पहुंचे थे. पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर, वैशाली, छपरा, आरा, भागलपुर, बक्सर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नदियों और तालाबों पर जाकर सूर्य की उपासना की. इसी के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का अंतिम दिन बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें- Bihar News: NDA के साथ जाने पर मुकेश सहनी का बड़ा बयान, विशेष राज्य की मांग को लेकर कही ये बात

36 घंटे निर्जला व्रत का हुआ समापन


छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों ने अपने 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण करके समापन किया. सभी के बीच ठेकुआ प्रसाद का वितरण किया गया. मान्यता है कि उगते सूर्य को अर्घ्य देने से आरोग्य, सौभाग्य और संतान की प्राप्ति होती है. इस साल लोक आस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ था.

ये भी पढ़ें-  गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, जम्मू-कश्मीर में हो रहे हमले के लिए राहुल गांधी को बताया जिम्मेदार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H