जयपुर. छठ पूजा के बाद कार्यस्थलों पर लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. राजस्थान के विभिन्न शहरों से खासतौर पर रेल यातायात में बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 16 स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की है, जो विभिन्न गंतव्यों तक यात्रियों को पहुंचाएंगी.

स्पेशल ट्रेनों की सूची 

CPRO कैप्टन शशि किरण के अनुसार, 7 नवम्बर को निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा: 

  1. दौंड-अजमेर स्पेशल: दौंड से रात 11:10 बजे 
  2. हरिद्वार-भगत की कोठी स्पेशल: हरिद्वार से सुबह 5 बजे 
  3. गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल: गोरखपुर से रात 11:25 बजे 
  4. वलसाड-जोधपुर स्पेशल: वलसाड से दोपहर 1:05 बजे 
  5. हैदराबाद-जोधपुर स्पेशल: हैदराबाद से रात 8:28 बजे 
  6. टनकपुर-दोराई स्पेशल: टनकपुर से शाम 6:25 बजे 
  7. साबरमती-हरिद्वार स्पेशल: साबरमती से शाम 6:45 बजे 
  8. बैंगलुरु-भगत की कोठी स्पेशल: बैंगलुरु से शाम 5:45 बजे 
  9. बरौनी-हिसार स्पेशल: बरौनी से दोपहर 5 बजे

नवम्बर में और भी स्पेशल ट्रेनों की सुविधा 

इसके अलावा, 9 नवंबर को काचीगुड़ा लालगढ़ स्पेशल काचीगुड़ा से रात 9:30 बजे और डिब्रूगढ़-दोराई स्पेशल डिब्रूगढ़ से दोपहर 1:15 बजे रवाना होगी. वहीं 10 नवंबर को बरौनी-दोराई स्पेशल बरौनी से शाम 7:15 बजे, बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 2:30 बजे, पुणे-जोधपुर स्पेशल पुणे से देर रात 12:30 बजे, ओखा-भगत की कोठी स्पेशल ओखा से सुबह 8:20 बजे और हावड़ा-खातीपुरा स्पेशल हावड़ा से अल सुबह 5:30 बजे संचालित होगी.

बीकानेर-पुणे स्पेशल ट्रेन 

इसके साथ ही, बीकानेर और पुणे के बीच भी विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है. बीकानेर-हडपसर (पुणे) स्पेशल 9 नवंबर को सुबह 8:55 बजे बीकानेर से रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर दोपहर 3:25 बजे पहुंचेगी और फिर हड़पसर (पुणे) शाम 5:40 बजे पहुंचेगी. वापसी में, हड़पसर (पुणे)-बीकानेर स्पेशल 10 नवंबर को रात 8 बजे हड़पसर से रवाना होकर 11:15 बजे जयपुर पहुंचेगी और 12 नवंबर को सुबह 6:15 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इस ट्रेन में 5 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 स्लीपर और 2 जनरल कोच होंगे.