उज्जैन। मध्य प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में एक बाद फिर दर्शन करने आए श्रद्धालु से ठगी की कोशिश की गई है। आरोप है कि मंदिर के सुरक्षाकर्मी ने महाकाल की भस्म आरती के नाम पर 16 हजार रुपए की मांग की। जिसके बाद इसकी शिकायत थाने में की गई। घटना पर संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपी ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। 

Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन और कांग्रेस पर भड़के एमपी के CM, कहा- ‘रांची को बना दिया करांची’, सावधान नहीं हुए तो खतरे में होली-दिवाली

एडिशनल एस पी नितेश भार्गव ने बताया कि सुरक्षाकर्मी लवदीप ने बाहर से आए श्रद्धालु से भस्म आरती कराने के नाम पर 16 हजार रुपए की मांग की थी। जिसके बाद फरियादी की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

लोकायुक्त का छापा: घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी, सीमांकन करने के बदले मांगे थे 15 हजार रुपए

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जहां दर्शनार्थियों से पैसे ऐंठने की कोशिश की गई है। आए दिन श्रद्धालुओं से कभी डी दर्शन तो कभी भस्म आरती के नाम पर ठगी की जाती रही है। जिसके बाद मंदिर प्रशासन कई बार अपने प्रोटोकॉल में बदलाव कर चुका है। बावजूद ऐसी घटनाओं में कमी आती दिखाई नहीं दे रही है। एक बार फिर इसी से जुड़ा मामला आया है। अब देखना होगा कि इस पर लगाम कैसे लगती है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m