मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के महाराजपुरा गांव में अवैध शराब बेची जा रही है। जिसे लेकर आज महिलाओं ने एसपी दफ्तर पहुंच कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं के हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। इस दौरान महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर साहब नीचे आओ के नारे लगाएं।

मंत्री के क्षेत्र में ‘लैंड जिहाद’: मंदिर के नीचे बावड़ी में मुसलमानों का कब्जा, हिंदू सेवा परिषद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, दी ये चेतावनी

प्रशासन जिले और गांव को शराब मुक्त और नशा मुक्त करने को लेकर अभियान चला रहा है। वहीं दूसरी और आबकारी ठेकेदार इस अभियान में पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। क्योंकि आबकारी ठेकेदार द्वारा टीकमगढ़ जिले के अधिकांश गांवों में खुलेआम अवैध शराब का व्यापार किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि इन अवैध व्यापार करने वालों की भनक पुलिस को नहीं है, लेकिन पुलिस की मिलीभगत से अवैध काम दिनों- दिन फलफूल रहा ह। जिसका ताजा उदाहरण महाराजपुरा गांव का सामने आया है। जहां गांव में लंबे समय से आधा दर्जन घरों में अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा।

CG के लोहारीडीह हत्याकांड मामला: MP हाईकोर्ट ने रिपोस्टमार्टम की दी अनुमति, छत्तीसगढ़ सरकार को सहयोग करने के दिए निर्देश

जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है और आए दिन लड़ाई-झगड़े हो रहा है। जिसको लेकर आज गांव की महिलाएं और पुरुष एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने गांव में बिक रही अवैध शराब बंद कराने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि, उनके गांव में अवैध शराब बिकने से 50 से अधिक घर बर्बाद हो गए है। कई लोगों की शराब पीने से असमय मौते हो रही है। महिलाओं ने कई बार इसका विरोध किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसे लेकर आज महिलाएं हाथों में तख्ती लेकर एसपी कार्यालय पहुंची। और अवैध शराब बंद करने की गुहार लगाई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m