नई दिल्ली. सियाचिन दुनिया की सबसे ऊंची रणभूमि है. यहां पर तैनात भारतीय जवानों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ठंड में यहां तापमान शून्य से -50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन जवीनों के चेहरे पर एक मुस्कान देखने के लिए डोमिनोस ने एक अच्छी कोशिश की.
डोमिनोस ने 21,700 फीट की ऊंचाई पर गर्म-गर्म पिज्जा की डिलीवरी की. डोमिनोस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर लिखा कि ‘हमें अपने जवानों के लिए एक छोटी सी कोशिश करते हुए बहुत खुशी महसूस हो रही है ये एक कोशिश है जवानों के त्याग और बलिदान को सलाम करने की’.
ट्विटर पर शेयर किए वीडियो में कुछ जवान लाइन में खड़े अपना पिज्जा लेने का इंतजार कर रहे हैं और ये पूछने पर कि पिज्जा कैसा है एक जवान कहता है कि बहुत अच्छा. इस कोशिश की कई ट्विटर यूजर्स सराहना कर रहे हैं.
देखे वीडियो
https://twitter.com/Candia_Busidoc/status/1089421282419138560