सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the assembly) नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है। कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया कि उनका विजयपुर उपचुनाव (By Election) में प्रचार करना पद की गरिमा के विरुद्ध है। 

’50 करोड़ रुपए ले लो और कैबिनेट मिनिस्टर बन जाओ’, उमंग सिंघार ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मंत्री बनाने का दिया था ऑफर

कांग्रेस चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे पी धनोपिया ने इस मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा,  मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर जो कि एक संवैधानिक पद पर पदस्थ है तथा विधानसभा में किसी विशेष राजनीतिक दल के नेता न होकर तटस्थ भूमिका में रहकर विधानसभा का संचालन करते है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि वह विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के पक्ष में खुलकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

‘गुटका छोड़ो तभी लौटेगी बिजली’, बीजेपी विधायक का अनोखा फरमान, गांव वाले हो गए हैरान, जानें क्या है पूरा मामला  

उन्होंने आगे लिखा कि यह सर्वविदित है कि संवैधानिक पद पर पदस्थ व्यक्ति चाहे वह विधानसभा अध्यक्ष हो या महामहिम राज्यपाल, जबकि दोनों ही व्यक्ति पद के पहले राजनीतिक दलों के सक्रिय सदस्य होते है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा उप चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारको की सूची जारी की गई है।

दिग्विजय ने सोयाबीन खरीदी पर उठाए सवालः लिखा- आधी फसल बिक चुकी और सरकारी खरीदी शुरू नहीं, BJP बोली- उनके कार्यकाल में बारदाने तक नहीं मिलते थे

उसमें गरिमा के अनुरूप होने के कारण चुनाव प्रचार के लिए नियुक्त 40 स्टार प्रचारकों में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर का नाम शामिल नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट है कि भाजपा भी इस बात को स्वीकार करती है कि विधानसभा अध्यक्ष को खुलकर चुनाव प्रचार में नहीं लगाया जा सकता। लेकिन नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा खुलकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m