कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Vijaypur By-election) हो रहा है। ऐसे में जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने लल्लूराम डॉट कॉम से साथ खास बातचीत करते हुए बड़ी जीत का दावा किया है। मंत्री का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का गहरा विश्वास है। यही वजह है कि BJP और वे खुद चुनाव से पहले रिलैक्स हैं और परिणाम के बाद भी रिलैक्स नजर आएंगे। कांग्रेस चाहे कितने भी दावे करे लेकिन वह सब खोखले नजर आएंगे।
आजादी के बाद सबसे ज्यादा अन्याय कांग्रेस ने किया
मंत्री राकेश शुक्ला ने आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और वरिष्ठ नेतृत्व का मार्गदर्शन बीजेपी की जीत तय करने जा रहा है। चुनाव प्रचार में उतरे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की ओर से आदिवासियों के साथ सरकार के अन्याय किए जाने वाले आरोप पर भी मंत्री राकेश शुक्ला ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अगर सबसे ज्यादा अन्याय किसी ने किया है तो वह कांग्रेस की सरकार और उनके नेता हैं।
हमने आदिवासियों का हमेशा सम्मान रखा
मंत्री ने आगे कहा कि विजयपुर सीट पर हमने आदिवासियों का हमेशा सम्मान रखा। यही वजह है कि हमने सीताराम आदिवासी को लगातार तीन बार टिकट दिया और आखिरकार वह विजयपुर सीट पर जीते भी। आज कोई भी ऐसा गांव नहीं है जहां शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हो। मंत्री राकेश शुक्ला ने यह भी कहा कि रामनिवास रावत इस क्षेत्र के कद्दावर नेता हैं और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल किया। इसके बाद उन्हें वन मंत्री बनाने का काम भी किया है। उनका कद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण विजयपुर सीट पर बीजेपी की जीत जरूर होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक