रायपुर. छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद का गठन हुआ है, जिसके अध्यक्ष CM साय होंगे. सीएम साय आज झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए रवाना हो रहे हैं. इसके अलावा, 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए प्री बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा की गई है. इधर रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की जीत के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल प्रचार करेंगे. जानिए आज प्रदेश में क्या कुछ खास रहने वाला है.

छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद का गठन

छत्तीसगढ़ सरकार ने जनजातीय कल्याण को ध्यान में रखते हुए “छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद” का गठन किया है. इस परिषद का नेतृत्व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे, जो इसके अध्यक्ष होंगे. वहीं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति-जनजाति मंत्री रामविचार नेताम इस परिषद के उपाध्यक्ष होंगे. इसके अलावा, वन मंत्री केदार कश्यप समेत 13 विधायकों को भी परिषद का सदस्य बनाया गया है. आदिम जाति कल्याण विभाग ने परिषद के गठन के संबंध में अधिसूचना जारी की है.

CM साय चुनावी प्रचार के लिए जाएंगे झारखंड

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए झारखंड जाएंगे. वे रांची से सिमडेगा और मझगांव विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री का रांची के लिए प्रस्थान सुबह 9:40 बजे होगा.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में पूर्व CM भूपेश बघेल का प्रचार शुरू

रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज से प्रचार अभियान में जुटेंगे. वे आज रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने इस उपचुनाव में आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है, और भूपेश बघेल उनके पक्ष में प्रचार करेंगे. भूपेश बघेल की पहली सभा बाजार चौक और चंगोराभाठा में होगी, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.

10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं जनवरी में

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए प्री बोर्ड परीक्षाएं जनवरी महीने के अंत में आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षा पूरी पाठ्यक्रम को कवर करते हुए होगी, ताकि छात्र अपनी तैयारी को मजबूती से अंजाम दे सकें. शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी स्कूल 10 जनवरी तक अपना पाठ्यक्रम पूरा कर लें, ताकि छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.

राजधानी में आज के प्रमुख कार्यक्रम

  1. गोपाष्टमी महोत्सव

आज गोपाष्टमी महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम श्रीमहाबीर गौशाला, के.के. रोड मौदहापारा में सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन विशेष रूप से गौवर्धन पूजा और गायों की सेवा को लेकर किया जाता है.

  • मॉक इंटरव्यू की तैयारी पर सेशन

विकास परिषद की तरफ से पीएससी राज्य सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए मॉक इंटरव्यू के दौरान डर होने वाले (फोबिया) से निजात पाने के लिए आज एक सेशन का निःशुल्क आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जिसमें उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौरान होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए जरूरी टिप्स दिए जाएंगे.

  • श्रीराम कथा और यज्ञ

बागेश्वर सरकार की कृपापात्र बहन शुभि दासी और महिला भागवत समिति द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सड्डू में प्रातः 8:30 बजे से यज्ञ और दोपहर 1 बजे से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा. रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

  • गुरु पादुका पूजन

श्री संभवनाथ जैन मंदिर, विवेकानंद नगर में आत्मोल्लास चातुर्मास के अंतर्गत गुरु पादुका पूजन और सप्तर्षि वंदना का आयोजन सुबह 9 बजे से किया जाएगा. यह आयोजन पंचाह्निका महोत्सव के तहत होगा.