रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे का असर स्कूलों पर न पड़े, इसके मद्देनज़र सरकार ने जिला शिक्षा अधिकारी और आरटीओ को निर्देश दिया है कि वो ये सुनिश्चत कर लें कि दौरे का असर बच्चों की पढ़ाई पर न पड़े. न ही कोई स्कूल बंद हो.

दरअसल, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को ये ख़बर मिली कि कुछ स्कूल से गाड़ियां मंगाई गई है. जिसके बाद प्रबंधन ने अपने स्कूल को बंद करने का फैसला किया है. अकबर ने तुरंत अधिकारियों से इस मामले पर वस्तुस्थिति का पता लगाने को कहा. अधिकारियों ने ऐसी किसी ख़बर से इंकार किया.

इसके बाद अकबर ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया कि राहुल गांधी के दौरे का असर किसी भी कीमत पर बच्चों की पढ़ाई पर नहीं पड़ना चाहिए. अकबर ने बताया कि किसी स्कूल को बंद नहीं किया जा रहा है. सब सामान्य तरीके से चलते रहेंगे. गौरतलब है कि राहुल गांधी सोमवार को किसानों को संबोधित करने रायपुर आ रहे हैं.