नई दिल्ली। एक और बॉलीवुड अभिनेत्री ने राजनीति का दामन थाम लिया है. खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर ईशा कोप्पिकर ने भाजपा की सदस्यता ले ली है. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. ईशा कोप्पीकर ने साल 2000 में फिजा नाम की फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की.
इसके पहले उन्होंने साल 1998 में तमिल फिल्म से फिल्मी दुनिया के सफर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में ईशा कोप्पीकर ने कोई बड़ी कामयाबी हासिल तो नहीं की लेकिन एक फिल्म में उनके आईटम सांग ‘खल्लास’ से वे सुर्खियों में आई थी.
उसके बाद उन्होंने कई फिल्में की लेकिन उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले और भी कई फिल्मी सितारे राजनीति के गलियारे में अपना कदम रख सकते हैं.