विकास कुमार, सहरसा. Saharsa Road Accident: सहरसा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कल शुक्रवार को आमने-सामने हुई दो बाइकों की टक्कर में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. वहीं, एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर ने घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया है. घटना सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग स्थित बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी राइस मिल के पास की है.

पिता का दवा लेकर घर जा रहा था रिजवान

मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के परमानंदपुर निवासी जलेश्वर सादा के पुत्र 20 वर्षीय जयनंदन कुमार अपने चचेरे बहनोई मधेपुरा जिले के बुधमा गांव निवासी राधे शर्मा के पुत्र अजय सादा के साथ छठ का प्रसाद देकर बहनोई के साथ अपने घर परमानंदपुर जा रहा था. वहीं, दुबीयही मिठाई मधेपुरा निवासी 25 वर्षीय मो रिजवान अपनी बाइक से अकेले सहरसा से अपने पिता के लिए दवाई लेकर घर वापस जा रहा था.

इसी दौरान तीरी के समीप दोनों बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई,जिसमें एक बाइक पर सवार जयनंदन कुमार और दूसरे बाइक पर सवार मो रिजवान की मौत हो गई. वहीं, जख्मी युवक की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

मृतक के परिजनों ने कही ये बात

हादसे को लेकर मृतक रिजवान के परिजन मोहम्मद आजाद ने कहा कि, “रिजवान अपने बीमार पिता इदरीश की दवाई लेकर घर वापस आ रहा था. रास्ते में उसकी सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई. जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है.”

वहीं,मृतक जयनंदन के परिजन विद्यानंद कुमार ऋषि देव ने कहा कि, “जयनंदन छठ का प्रसाद देने गया था. वो अपने चचेरे बहनोई मधेपुरा जिले के बुधमा गांव निवासी राधे शर्मा के बेटे अजय सादा के साथ छठ का प्रसाद देकर घर परमानंदपुर वापस आ रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया.”

ये भी पढ़ें- ‘बहुरुपिया का इस्तेमाल करती है बीजेपी’, नहीं तो 2020 में बन जाती हमारी सरकार- तेजस्वी यादव

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H