अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में आबकारी विभाग के सर्किल ऑफिस के पीछे आज सुबह करीब 6:00 बजे कारों में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची गाड़ी ने कड़ी मशक्क्त कर आग पर काबू पाया।
अर्जुन नगर में आबकारी विभाग का एक निजी भवन में सर्किल ऑफिस है, जहां अवैध शराब परिवहन में जब्त कई वाहन खड़े हैं। इसी बीच आज सुबह अचानक सर्किल ऑफिस के पीछे खड़ी कारों में से दो कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। तेज लपटों से निकलता धुंआ इलाके में फैल गया। इस दौरान आग की गर्मी से कारों के शीशे और टायर फूटने से धमाके भी हुए।
ग्वालियर में 10 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद, दो तस्कर भी चढ़े पुलिस के हत्थे
जिससे लोगों को घटना की जानकारी लगी। इसके बाद फायर ब्रिगटे को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची गाड़ी ने कड़ी मशक्क्त कर आग पर काबू पाया। ऐसा माना जा रहा है कि पास में स्थित मंदिर में लगे पेड़ों के पत्ते कारों के नीचे जमा हो गए। इन सूखे पत्तों में अचानक आग लगने से ये हादसा हुआ। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक