सुधीर दंडोतिया,भोपाल। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जिले के करेरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का फिर रात औचक निरीक्षण किया, इस दौरान अस्पताल में गंदगी और स्वास्थ्य कर्मी नदारद देख प्रभारी मंत्री तोमर ने नाराजगी जताई, साथ ही प्रसूताओं को दो लड्डू की जगह एक लड्डू दिए जाने पर भी सवाल खड़े किए।

सरकारी दफ्तर, अफसर और सेक्सुअल हैरेसमेंट: कृषि विभाग के सहायक संचालक ने महिला कर्मी से की गंदी हरकत,

दरअसल शुक्रवार आधी रात प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर जिले की करैरा विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में फैली गंदगी और ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी नदारद रहे। स्वास्थ्य केन्द्र के हालातों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं किया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी मंत्री ने इमरजेंसी रूम के अंदर ड्रेसिंग सामग्री ना होने, ड्यूटी डॉक्टर के नदारद होने के साथ ही डिलीवरी के बाद शासन द्वारा प्रसूताओं को दिए जाने वाले 2 लड्डू की जगह 1 लड्डू दिए जाने पर सवाल खड़े किए। पूछा कि आखिर दूसरा लड्डू कौन खा रहा है। कहा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

MP by election 2024: BJP के पहलवान वर्सेस CONG के पहलवान, नेता प्रतिपक्ष बोले- BJP के पहलवानों में दम नहीं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m