बिलासपुर- बिलासपुर आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 72 नग सोने के कंगन के साथ गिरफ्तार किया है. जब्त सोने की कीमत 17 लाख रुपए बताई जा रही है. अटेंडर से हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस के एसी कोच में अटेंडर का काम करता था. फिलहाल आरपीएफ ने जांच के लिए मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक हावड़ा से पोरबंदर के लिए चलने वाली 12906 हावड़ा पोरबंदर ओखा एक्सप्रेस में आरपीएफ की चेकिंग टीम को एसी कोच के अटेंडर शोभित मुदलियार के पास 1 पैकेट मिला. जांच में पता चला कि पैकेट के अंदर करीब 72 नग सोने के कंगन हैं. शोभित को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि वह जबलपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला है. ये पैकेट हावड़ा से किसी व्यक्ति ने मेडिसिन का पैकेट बताकर दिया था, जिसे रायपुर के किसी व्यक्ति को डिलीवर करना था. शोभित के पास जब्त कंगन का कोई दस्तावेज नहीं मिला. आरपीएफ मामले की पड़ताल में जुट गई है.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VuifVSK4alY[/embedyt]