पीआरटीसी की ओर से बस की अगली सीट पर बैठने को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार अब पीआरटीसी के कंडक्टर ड्राइवर के पास अगली सीट पर नहीं बैठ सकेंगे। कंडक्टरों को पिछली तरफ खिड़की के पास वाली सीट पर बैठना होगा। पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (पीआरटीसी) द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यालय को बार-बार शिकायतें मिल रही थीं कि पीआरटीसी कंडक्टर अपनी ड्यूटी के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत निर्धारित सीटों पर नहीं बैठते।
बसों में कई लोग इंजन वाली सीट या ड्राइवर के पास बैठे पाए जाते हैं, जिसके कारण कंडक्टर बसों से उतरने या चढ़ने के समय ध्यान नहीं देते। इससे हादसे का खतरा भी बना रहता है। इस संबंध में मुख्य कार्यालय की ओर से पहले भी आदेश जारी कर निर्देश दिए गए थे, लेकिन कंडक्टरों द्वारा उन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था।

इसलिए दोबारा निर्देश दिया जाता है कि यदि कोई कंडक्टर ड्यूटी के दौरान बस की पहली सीट पर या ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठा पाया गया, तो विभाग की ओर से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- CG News : राज्योत्सव पर कटघोरा को जिला बनाने की मांग, SDM को सौंपा गया ज्ञापन
- बड़हरा में टिकट को लेकर फूटा सियासी बम, पूर्व विधायक का RJD से इस्तीफा, 3 करोड़ की डील का आरोप, तेजस्वी को दिया “श्राप”
- Rajasthan News: बिहार में बीजेपी स्टार प्रचारकों में राजस्थान के किसी नेता मंत्री को नहीं मिली जगह
- Happy Birthday Anil Kumble: PAK कभी नहीं भूल पाता कुंबले का दिया हुआ ये दर्द, ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो कभी टूट नहीं सकता, पढ़ें जन्मदिन विशेष
- भोपाल ड्रग्स तस्करी और यौन शोषण मामलाः यासीन मछली समेत 2 को मिली जमानत, इधर सोहेल और शारिक मछली से क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ