पीआरटीसी की ओर से बस की अगली सीट पर बैठने को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार अब पीआरटीसी के कंडक्टर ड्राइवर के पास अगली सीट पर नहीं बैठ सकेंगे। कंडक्टरों को पिछली तरफ खिड़की के पास वाली सीट पर बैठना होगा। पैप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (पीआरटीसी) द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कार्यालय को बार-बार शिकायतें मिल रही थीं कि पीआरटीसी कंडक्टर अपनी ड्यूटी के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत निर्धारित सीटों पर नहीं बैठते।
बसों में कई लोग इंजन वाली सीट या ड्राइवर के पास बैठे पाए जाते हैं, जिसके कारण कंडक्टर बसों से उतरने या चढ़ने के समय ध्यान नहीं देते। इससे हादसे का खतरा भी बना रहता है। इस संबंध में मुख्य कार्यालय की ओर से पहले भी आदेश जारी कर निर्देश दिए गए थे, लेकिन कंडक्टरों द्वारा उन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा था।
इसलिए दोबारा निर्देश दिया जाता है कि यदि कोई कंडक्टर ड्यूटी के दौरान बस की पहली सीट पर या ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठा पाया गया, तो विभाग की ओर से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- नक्सल-पुलिस मुठभेड़ अब भी जारी, मारे गए 5 नक्सलियों के शव लाए गए जिला मुख्यालय, जल्द होगी पहचान…
- बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद : आज पांडुकेश्वर प्रस्थान करेंगे श्री उद्धवजी और श्री कुबेर जी, कल जोशीमठ के नृसिंह मंदिर पहुंचेगी जगद्गगुरु आदि शंकराचार्य जी की गद्दी
- पुष्पा 2 ट्रेलर कार्यक्रम में भोजपुरी में हाल पूछ रश्मिका ने पटना का जीता दिल, बोलीं- ‘का हाल बा’?
- 8 पटवारी सस्पेंड: कार्य में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, कलेक्टर ने की कार्रवाई
- सोने के बिस्कुट : रेलवे के सीनियर सेक्शन अधिकारी और पटना से दिल्ली का सफर, अचानक बक्सर में…