स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच सोमवार को खेला जाएगा, मुकाबला माउंट माउंगानुई में ही खेला जाएगा, ये मैच भी भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे से शुरू होगा.

भारत के पास सीरीज सील करने का मौका

5 वनडे मैच की सीरीज में टीम इंडिया के पास सीरीज सील करने का मौका है, क्योंकि शुरुआती दो वनडे मैच में टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की है, और अगर सीरीज का तीसरा वनडे मैच भी टीम इंडिया जीत लेती है तो सीरीज में टीम जीत की हैट्रिक लगाने में तो कमायाब हो ही जाएगी, साथ ही पहले ही सीरीज भी सील कर देगी.

इससे पहले टीम इंडिया ने सीरीज के पहले वनडे मैच में 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी, जहां टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज सभी ने शानदार खेल दिखाया था, और फिर दूसरा वनडे मैच भी टीम इंडिया ने 90 रन के अंतर से जीत लिया था, यहां भी टीम के बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाजों ने कमाल किया था.

इस मैदान पर बनते हैं बड़े स्कोर

माउंट माउंगानुई ये वही मैदान है जहां सीरीज का दूसरा वनडे मैच टीम इंडिया ने खेला और जीत भी दर्ज की, पिछले मैच में इस मैदान में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 324 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कीवी टीम 234 रन पर ही ढेर हो गई थी.

और अब जब फिर से टीम इंडिया इस मैदान पर उतरेगी तो टीम से शानदार खेल की उम्मीद है, वैसे इस मैदान का इतिहास भी रहा है कि यहां बल्लेबाज रन बरसाते हैं, इस मैदान में बड़े-बड़े स्कोर भी चेज हो जाते हैं, ऐसे में एक बार फिर से एक हाईस्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है.