अमित मकोड़ी,आष्टा (सीहोर)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में सनसनीखेज हत्या मामले में बड़ी संख्या में परिजनों ने शवगृह कक्ष के बाहर शव रख कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजनों का कहना है की वे तक तक दाह संस्कार नहीं करेंगे तब तक आरोपी को पकड़ा नहीं जाएगा।

दरअसल, घटना सीहोर जिले के आष्टा थाना क्षेत्र के गुराड़िया रूपचंद गांव की है। जहां शुक्रवार शाम को महिला का लहूलुहान शव और कटे हुए पैर खेत के पास पड़े मिले थे। बुजुर्ग महिला की पहचान मोतन बाई (75) पति हमीर सिंह के रूप में हुई। महिला के बेटे ने इस वारदात की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं आज परिजनों और ग्रामीणों ने शवगृह कक्ष के बाहर शव रख कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है। परिजनों का विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया की वे अब चक्काजाम करने में आ गए हैं।

व्यापारी से दिनदहाड़े लूट: पुलिस चौकी से तीन किमी दूर बाइक सवार छह बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

मामले को लेकर कांग्रेस नेता भी परिजनों के साथ खड़े हुए हैं। मौके का फायदा उठा कर कांग्रेस नेता ग्रामीणों के साथ विरोध कर रहे हैं। परिजनों ने कलेक्टर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन सब बेअसर रही। परिजनों ने अब कलेक्टर एसपी से चर्चा करने की मांग रखी है।

वहीं आक्रोशित परिजनों ने भोपाल नाके पर शव रखकर चक्काजाम करने की बात भी कही है। एसडीएम, एसडीओपी, टीआई मौके पर परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश देने में जुटा हुआ है। लेकिन परिजन सीहोर कलेक्टर और SP से मिलने की मांग पर अड़े हुए है। इंदौर भोपाल मार्ग पर चक्काजाम की धमकी से प्रशासन समझाने का काफी समय से कर प्रयास कर रहा है। लेकिन आरोपीयों की तत्काल गिरफ्तारी और कलेक्टर एसपी से मिलने की मांग पर ग्रामीण अड़े हुए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m