स्पोर्ट्स डेस्क- भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कमाल कर दिया है। और साल का आगाज शानदार अंदाज में किया है. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है.
इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में सायना नेहवाल का मुकाबला स्पेन की खिलाड़ी कैरोलिन मारिन से था, मुकाबला तो शुरु हुआ, लेकिन अचानक मैच के बीच में ही कैरोलिन मारिन चोटिल हो गईं, और वो काफी प्रयास के बाद आगे नहीं खेल सकीं, और इस तरह से ये खिताब सायना नेहवाल के नाम हो गया.
इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतकर सायना नेहवाल ने नया इतिहास बना दिया है क्योंकि अब सायना नेहवाल ये खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गईं हैं.
गौरतलब है कि सायना नेहवाल ने इसके साथ ही पिछले दो सालों के सूखे को भी खत्म कर दिया है, क्योंकि पिछले साल में सायना का ये पहला बीडब्ल्यूएफ का खिताब है। इससे पहले सायना नेहवाल ने बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था.