रायपुर– राजधानी रायपुर के अटलनगर स्थित राज्योत्सव मैदान में 28 जनवरी को आयोजित किसान आभार सम्मेलन के दौरान सुगम और सुचारू आवागमन के लिए यातायात पुलिस द्वारा यातायात निर्देशिका जारी की गई है. जिसके तहत दुर्ग-भिलाई राजनांदगांव और बालोद की ओर से कार्यक्रम में आने वाले व्यक्ति टाटीबंध से रिंग रोड नंबर एक होकर पचपेढ़ी नाका चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 होकर ग्राम तूता स्थित पार्किंग स्थल क्रमांक पी-09 में अपने वाहन पार्क करेंगे.
इसी तरह धमतरी, कांकेर एवं बस्तर की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आने वाले व्यक्ति अभनपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर ग्राम तुता तिराहा कोहर ग्राम तुता दाल मिल के पीछे स्थित पार्किंग स्थल क्रमांक पी-11 में अपना वाहन पार्क करेंगे. रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कबीरधाम मार्ग से होकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आने वाले व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से धनेली नाला रिंग रोड नंबर 03 से विधानसभा ओव्हरब्रिज होकर रिंग रोड नंबर 03 जंक्शन राजूढाबा से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 सेरीखेड़ी होकर अटल नगर प्रवेश मार्ग से विमानतल तिराहा, स्टेडियम तिराहा- छोटा गोल चैक होकर गोल्फ मैदान स्थित पार्किंग स्थल क्रमांक 04, 05 व 06 एवं 13 में अपने वाहन पार्क करेंगे. महासमुंद की ओर से आने वाले व्यक्ति राजमार्ग 53 से सेरीखेड़ी होकर अटल नगर प्रवेश मार्ग से विमानतल तिराहा, स्टेडियम तिराहा, छोटा गोल चैक होकर राज्योत्सव टर्निंग स्थित पार्किंग स्थल क्रमांक 04 एवं 13 में अपने वाहन पार्क करेंगे.
कलेक्टर ने तैयारियों की समीक्षा की
रायपुर के अटलनगर स्थित राज्योत्सव मैदान में 28 जनवरी को आयोजित किसान आभार सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में आज यहां जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कलेक्टर ने किसान आभार सम्मेलन के कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, आपात चिकित्सा व्यवस्था, अस्थायी शौचालय निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.