संतोष गुप्ता, जशपुर– शासकीय जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण सेंटर जशपुर की छात्राओं को परीक्षा दिलाने जिला मुख्यालय से 42 किमी दूर जाने को मजबूर है. क्योंकि इस बार शासकीय संस्था के बजाए निजी संस्थान को परीक्षा केंद्र बना दिया गया है. छात्राओं को कुनकुरी स्थित हॉलीक्रास हॉस्पिटल में परीक्षा देनी होगी. जबकि पिछले साल जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण सेंटर में ही परीक्षा आयोजित हुई थी.

जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण सेंटर की छात्राओं ने जशपुर में ही परीक्षा आयोजित करने की मांग की है. इसके लिए कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को लिखित आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया. लेकिन उन्होंने आवेदन पर कोई विचार नहीं किया गया.

वर्तमान मे नेशनल हाईवे क्रमाक 43 जशपुर-कुनकुरी मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से इस रास्ते पर सफर करना खतरे से कम नहीं है. इसी माह इस सड़क पर एक बस दुर्घटना भी हुई थी, जिसमें एक की जान चली गई थी वहीं कई लोग घायल हो गए थे.

कुल पांच पेपर होंगे, छात्राओं को सुबह ही निकलना होगा

जीएनएम पहले वर्ष की परीक्षा 28 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक चलेगी. कुल पांच पेपर होने हैं. ऐसे में छात्राओं को कुल पांच दिन जशपुर से कुनकुरी अप-डाउन कर परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक होगा. छात्राओं को समय को ध्यान में रखते हुए  सुबह 6 बजे कुनकुरी के लिए निकलना होगा.