अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। यूं तो हरदा जिला एमपी के छोटे जिलों की गिनती में गिना जाता है। मगर कलेक्टर के प्रयासों से और जिला प्रशासन की टीम की मेहनत के चलते अनेकों बार देश और प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर चुका हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए कलेक्टर आदित्य सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे की पहल पर जिले में अपराध पर लगाम लगाने शहर से लेकर वन ग्राम तक सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाने की तैयारी में हैं। इसके लिए सर्वे भी पूरा हो चुका हैं।

कलेक्टर ने बताया कि महिला और नाबालिगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समस्त ग्राम पंचायत में शासकीय भवनों, स्कूल, हॉस्पिटल में डिजिटल सर्किट बनाने पूरे जिले में लगभग 1500 कैमरे लगाने जा रहे हैं। इससे अपराधियों को पकड़ने में आसानी होगी। पूर्व में कई ऐसी घटना हुई है जिसमें समाज में काफी रोष रहा। चालीस ग्राम पंचायत ऐसे है जिनमें BSNL के टॉवर भी लगाए जा रहे है। जहां नेटवर्क की अधिक दिक्कत होगी उनका डाटा वहीं सेव करने का प्रयास करेंगे। एसपी ने कहा कि- अपराध की कोई जाति धर्म नहीं होती। अपराध को रोकने के लिए हमारी एक नजर हर गांव के मुख्य जगहों पर रखेंगे ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके। हमारी प्राथमिकता लोगों को सुरक्षित महसूस कराकर उनमें जागरूकता फैलाना है। निश्चित ही हमारे द्वारा यह कदम उठाने पर “अपराध घटेगा और सुरक्षा बढ़ेगी”।

एक रहोगे तो नेक रहोगेः बीजेपी एमएलए रामेश्वर शर्मा बोले- चाइना ना पाकिस्तान आएगा, ना आतंकवाद घुसेगा, 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m