प्रदीप शर्मा, गोपालगंज. Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें बिहार के अल्पसंख्यक तलाक सुदा महिलाओं की स्थिति को सुदृढ़ करने को लेकर एक बड़ी पहल की है. सीएम नीतीश ने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता/तलाकशुदा महिला सहायता योजना के तहत 18 से 50 वर्ष की उम्र की तलाकशुदा महिलाओं को एक मुफ्त 25 हजार देने का ऐलान किया है.

इन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

गोपालगंज जिला सूचना जनसंपर्क विभाग के द्वारा जारी पत्र के मुताबिक इस योजना का लाभ उन्हें महिलाओं को मिलेगा जिनकी शादी पूर्व में हो चुकी हो और उनके पति के द्वारा 2 वर्ष से तलाक दे दिया गया हो. उनके जीवन-यापन की कोई व्यवस्था उनके पति द्वारा नहीं किया जा रहा हो, अथवा पूर्ण मांसिक अपंगता के कारण पति अपने परिवार का भरण-पोषण करने में अक्षम हो और परिवार का वार्षिक आय अधिकतम 4 लाख हो.

ऐसी महिला को योजान्तर्गत परित्यक्ता महिला समझा जायेगा. यह सहायता राशि बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा दिया जाएगा. जिससे तलाकशुदा महिला आत्मनिर्भर बन सके और अपना जीवन यापन कर सके.

बिहार उपचुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार सरकार का ये फैसला मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार इस फैसले के जरिए अल्पसंख्यक वोटों को अपने खेमें में खींचने की कोशिश करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur double murder: डबल मर्डर से दहला मुजफ्फरपुर, चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H